न्यूज मंच डेस्क / 11 जुलाई 2024/ महासमुंद / जिले मे ” एक पेड़ मां के नाम” पर आधारित जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन आज किया गया । वन महोत्सव मे जहां सांसद व विधायक ने एक – एक पेड़ अपने मां के नाम लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली ,वही लोगो से अपने मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील की ।
महासमुंद जिले मे वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा ग्राम खैरा के शासकीय माध्यमिक स्कूल खैरा मे जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया । वन महोत्सव की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा की सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी एवं अध्यक्षता महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया । एक पेड़ मां के नाम पर आयोजित वन महोत्सव मे शासकीय माध्यमिक स्कूल खैरा मे 60 पौधे रोपे गये । पौधो मे बरगद व बेल का पौधा रोपित किया गया । सांसद ने जहां अपनी मां श्रीमती हीरावती पटेल के ठनाम बरगद का पौधा लगाया तो वही विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपनी मां श्रीमती चुम्पेश्वरी सिन्हा के नाम बेल का पौधा लगाया । वन महोत्सव के दौरान कुल 60 पौधो का रोपण कर ट्री गार्ड लगाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ अपने मां के नाम लगाने का आह्वान किया है क्योकि पेड़ मां के समान होती है और मां से सभी का लगाव होता है इसलिए जब हम मां के नाम पौधा लगायेगे तो सुरक्षा भी करेगे ।
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि आज मैने भी अपने मां के नाम एक बेल का पौधा लगाया हूँ ,जो छाया देने के साथ फल भी देगा ।
वन महोत्सव के आयोजक पंकज राजपूत ने बताया कि सभी लोग भावनात्मक रुप से मां से ही जुडते है और प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा की तो देश को हरा भरा होने से कोई नही रोक सकता है ।
गौरतलब है कि इस वर्ष जिले मे शासकीय तौर पर 2 लाख पौधा रोपने का लक्ष्य रखा गया है । जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मे एक -एक वाहन के माध्यम से मांग करने वाले लोगो के घर तक पौधा पहुंचाया जा रहा है ।