28 जुलाई 2024 / महासमुंद / जिले मे पिछले एक हफ्ते से रुक – रुक कर हो रही बारिश के कारण बागबाहरा विकास खण्ड के ग्राम द्वारतराकला जलाशय आज सुबह फूट गया । जलाशय फूटने से ग्राम द्वारतराकला , द्वारतराखुर्द , भालूकोना के लगभग 40 किसानो का लगभग 80 एकड़ मे लगी धान की फसल चौपट हो गयी है । जिससे किसानो को काफी नुकासान हो गया है । जलाशय फूटने के समय जलाशय मे 14 फुट पानी भरा हुआ था ,जो किसानो के खेतो मे जाकर लग गया ।
द्वारतराकला के सरपंच ने बताया कि सन 1999 – 2000 मे अकाल के समय पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राहत मद से 30 एकड़ मे इस जलाशय का निर्माण मजदूरो को रोजगार व निस्तारी के लिए कराया था ,जो बाद मे नतई नाला से जुडता ,पर काम अधूरा रहने के कारण इस जलाशय से निस्तारी किया जाता था । पिछले वर्ष से ही रिसाव हो रहा था ,जो आज फूट गया । सिचाई विभाग मे जहां इस जलाशय का कोई रिकार्ड नही है ,वही जनपद पंचायत बागबाहरा सी ई ओ के द्वारा इसमे मछली पालन का कार्य करवाया जाता है । किसान अब फसल बर्बाद को लेकर चिंतित है ।