30 जुलाई 2024/ महासमुंद/ बारिश शुरु होते ही लोग सड़क की मांग को लेकर तरह – तरह से प्रदर्शन करते है । ताजा मामला महासमुंद जिले के ग्राम बम्बूरडीह का है । जहां आजादी के बाद से आज तक इस ग्राम मे पक्की सड़क नही होने से ग्रामीणो को काफी दिक्कत हो रही है । गांव मे किसी की तबीयत खराब हो जाये तो एम्बुलेंस बहुत मुश्किल से पहुंचती है । खराब सड़क के कारण बच्चो को स्कूल जाने मे काफी परेशानी होती है । मांग पर सुनवाई होते नही देख सरपंच शत्रुधन चेलक ने बच्चो के साथ कीचड़ युक्त सड़क पर धान की रोपाई कर मुख्यमंत्री , लोक निर्माण मंत्री व प्रशासन से पक्की रोड की फरियाद कर रहे है । इस पूरे मामले मे जनपद सी ई ओ बी एस मण्डाबी ने बताया कि पीडब्लूडी के एस डी ओ से बात कर शीध्र काम शुरु करवाने की कोशिश की जायेगी । गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यही सरपंच दिल्ली मे नितिन गडकरी के निवास सड़क पर लोटते हुवे पहुंचा था और उनसे गुहार लगाई थी । आप को बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बम्बूरडीह से रामाडबरी तक दो किमी की सड़क के लिए लगभग ढाई करोड़ स्वीकृति दी है ,पर आज तक न टेडर हुआ और न ही काम चालू हुआ ।