3 अगस्त 2024 / महासमुंद/ जिले मे बीती रात एक हाथी ग्राम कोना के आबादी इलाके मे घुस कर किसान दशरत खड़िया के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर मे रखे धान को चट कर गया। जिससे ग्रामीणो मे दहशत है । वर्तमान मे हाथी जीवतरा जंगल के कक्ष क्रमांक 78 , 79 मे विचरण कर रहा है । सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर हाथी पर नजर रखे हुवे है । महासमुंद वनपरिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी सियाराम कर्मकार ने बताया कि एक हाथी कल सुबह गरियाबंद होते महासमुंद के जंगलो मे आया है ,जो बीती रात ग्राम कोना के एक किसान के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है । जिसका प्रकरण तैयार कर आंकलन पश्चात किसान को मुआवजा दिया जायेगा । फिलहाल जीवतरा , कोना , बकमा , केशवा , घनसुली , बोरियाझर , कोसरंगी के आसपास गांवो को अलर्ट जारी कर दिया गया है कि जंगल की ओर न जाये और हाथी दिखने पर वन विभाग को तत्काल सूचित करे ।