16 सितंबर 2024 / महासमुंद / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4.15 बजे अहमदाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियो को वर्चुअल मोड के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर दुर्ग- विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात,जो 8 घंटे का सफर तय कर दुर्ग से विशाखापट्टनम पहुंचेगी । इसी दूरी को समता एक्सप्रेस 11 घंटे मे पूरा करती है । यह ट्रेन आज शाम 4.45 बजे महासमुंद पहुंचेगी 5 मिनट रुक कर विशाखापट्टनम के लिए हो जायेगी रवाना ।

महासमुंद मे भी वंदे भारत ट्रेन का होगा भव्य स्वागत

संबलपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी त्रिविक्रम सेठ ने बताया कि दुर्ग- विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ पीएम अहमदाबाद जंक्शन से वर्चुअल माध्यम से करेगे । 4.45 पर यह ट्रेन महासमुंद पहुंचेगी जहां महासमुंद लोकसभा की सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ट्रेन का स्वागत करेगी । इस अवसर पर संबलपुर मंडल के 5 स्थानो महासमुंद स्टेशन , खरियार रोड स्टेशन , कांटाबांजी स्टेशन , टिटलागढ़ स्टेशन एवं केसिंगा स्टेशन पर समारोह आयोजित किए गये है । इस अवसर पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के सांसद और विधायक मुख्य अतिथि के रुप मे मौजूद रहेगे ।

रायपुर से महासमुंद होते विशाखापट्टनम का सफर हुआ आसान

दुर्ग- विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन 30 मिनट मे महासमुंद पहुंचेगी और विशाखापट्टनम का 11 घंटे का सफर अब 8 घंटे मे होगा पूरा । ये ट्रेन दुर्ग , रायपुर , महासमुंद , खरियारोड , कांटाबांजी , टिटलागढ़ , केसिंगा , रायगढ़ा , विजयनगरम , विशाखापट्टनम मे रुकेगी । ये ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा के स्पीड से चलेगी ,जिसकी औसत स्पीड 70 की रहेगी ।

गौरतलब है कि दुर्ग- विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 20 सितंबर से सप्ताह मे 6 दिन रेगुलर शुरु होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)