1 अक्टूबर 2024/ महासमुंद / आबकारी सचिव आर संगीता ने महासमुंद कलेक्टोरेट सभागार मे जिला आबकारी विभाग के अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली । बैठक मे अधिकारियो की जमकर क्लास ली । आबकारी सचिव ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को जानकारी दी कि जिले से मिली शिकायत के आधार पर चार टीम ने शराब दुकानो का निरीक्षण किया । जिसमे ओवर रेट पर शराब की बिक्री , मांगी गयी ब्रांड का शराब उपभोक्ता को न मिलना , शराब दुकान कर्मचारियों के द्वारा यूनिफॉर्म न पहने की शिकायत सही पायी गयी । उन्होने बताया कि अंग्रेजी व देशी शराब के बिक्री पिछले वर्ष की तुलना मे घटी है एवं अवैध शराब पर रोक नही लगा पाने के कारण जिला आबकारी अधिकारी एम के जयसवाल का निलंबन प्रस्ताव एवं एक सहायक जिला आबकारी अधिकारी का एक वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा ।
डिप्टी आयुक्त बने ग्राहक
छापामार कार्यवाही के दौरान डिप्टी आयुक्त पी एल साहू की टीम शासकीय मदिरा दुकान गाडाघाट तुमगांव पहुंची । जहां डिप्टी आयुक्त ने ग्राहक बनकर शराब खरीदी ,तो दुकानदार ने उन्हे भी 220 रुपये की शराब को 250 रुपये मे दी । फिर डिप्टी आयुक्त ने प्रकरण तैयार कर आबकारी सचिव को सौपा ।
गौरतलब है कि शासकीय शराब दुकान गाडाघाट तुमगांव मे धडल्ले से पम्पलेट लगाकर 220 रुपये की शराब 250 रुपये मे बेच रहे है । जबकि शराब पर MRP 220 लिखा है ।