9 अक्टूबर 2024/ महासमुंद/ मालवाहक वाहनो मे सवारी लदाकर सड़को पर धडल्ले से गुजरना आम बात हो गयी है और ऐसे वाहनों के आये दिन दुर्घटना ग्रस्त हो जाने की भी जानकारी आती रहती है , पर अब जिला प्रशासन ने ऐसे वाहनो पर कार्यवाही करने का मन बना लिया है । ताजा मामला महासमुंद कलेक्टोरेट मे देखने को मिला है । ग्राम अमलोर से दो मालवाहक वाहन CG 04 NA 5971 , CG06 GY 6802 मे 42 लोग सवार होकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे ,जिसे कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने देख लिया और संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । सूचना पर परिवहन विभाग मौके पर पहुंचकर लोगो को समझाईस दी और वाहन के कागजात चेक किया । परिवहन विभाग ने वाहन क्रंमाक CG 04 NA 5971 को पंजीयन शर्तो का उल्लंघन व बीमा न रहने पर 6500 रुपये और वाहन क्रंमाक CG 06 GY 6802 को पंजीयन शर्तों का उल्लंघन पर 5000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और समझाइश देकर छोड़ दिया । इस पूरे मामले मे कलेक्टर ने बताया कि ऐसे वाहनो के दुर्घटना ग्रस्त की शिकायत मिल रही थी उसी कड़ी मे आज ये लोग मालवाहक वाहन मे ओवरलोड होकर आये थे इसलिए इन पर कार्यवाही की गयी है ।