28 नवंबर 2024/ महासमुंद/ जिले में बीती रात नेशनल हाईवे 53 छुईपाली टोल प्लाजा के पास पिकअप की ठोकर से तीन बाइक सवार की मौत के बाद शव को सड़क पर रख परिजन व सैंकड़ों ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर किया चक्काजाम। नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार। मौके पर पहुंची पुलिस समझाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ग्रामीण अपने मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।
महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम छुईपाली नेशनल हाईवे 53 पर टोल प्लाजा के पास कल रात करीब साढ़े 8 बजे के बीच बाइक CG – 06 GC 0179 में सवार ग्राम गिधली निवासी दुखनासन बारीक पिता नकुल बारीक, प्रशांत बारीक़ (35) पिता अमृत लाल बारीक और बानीपाली निवासी मुकेश साहू ( 22) पिता त्रिलोचन साहू जो बढ़ाई का काम कर के सरायपाली से बसना अपने घर को लौट रहे थे। इसी दौरान रांग साइड से आ रही पिकअप CG -07 0225 ने बाइक को सामने से ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क के नीचे झाड़ियों में जा गिरी। हादसे मे बाइक सवात तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल तीनों को इलाज के लिए बसना अस्पताल भेजा गया। तीनों के सिर, पैर, के अलावा अंदरुनी चोटे आई थी। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। तीनों की मौत से आक्रोशित परिजन और सैंकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को करीब 12 बजे शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद एंबुलेंस से लेकर छुईपाली टोल प्लाजा पहुंचे और चक्काजाम कर दिये ।
ग्रामीणों ने 20 से 25 लाख मुआवजा की मांग को लेकर शव को नेशनल हाईवे 53 रख कर चक्काजाम कर दिया। जिससे नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल और तहसीलदार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे है , लेकिन ग्रामीण अपने मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। इस बीच टोल प्लाजा के अफसरों ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये देने की बात कही तो ग्रामीण भड़क उठे और वहां से अफसरों को हटा दिया गया।
बताया जा रहा है कि उक्त पिकअप वाहन को BSCPL ने किराये पर हायर किया हुआ है। घटना के दौरान उसमें नेशनल हाईवे रिपेयरिंग के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉपर लोड था।
एडिशनल एसपी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि मौके पर तहसीलदार और सभी थाने के पुलिस पहुंची है। ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है।