1 दिसंबर 2024 / महासमुंद / नगर पंचायत तुमगांव में 2 दिसम्बर दिन सोमवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन नगर के मितानिन दीदीयो , नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल व नेत्र चिकित्सालाय एम जी एम रायपुर के द्वारा आयोजित है । यह शिविर नगर के निषाद भवन भाटापारा तुमगांव में आयोजित है । आयोजन समिति के सदस्य पप्पू पटेल ने बताया कि शिविर मे सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चिकित्सा टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी। रोगियों की जांच के बाद ऑपरेशन योग्य पाए जाने वाले रोगियों के ऑपरेशन एम जी एम के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किये जाएंगे ।मोतियाबिंद वाले चयनित रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन एम जी एम चिकित्सालय मोवा रायपुर में किया जाएगा । शिविर में भर्ती किए ‘गए रोगियों के लिए भोजन, आवास, दवाइयों और चश्मों की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी।