26 दिसंबर 2024/ महासमुंद/ जिले की बलौदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 32 लाख 80 हजार रुपये के 164 किलो गांजा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । मिली जानकारी के अनुसार दोनो आरोपी ट्रक क्रंमाक UP 94 T 4673 मे पाटनागढ़ उडीसा से गांजा लेकर बंसुर राजस्थान जा रहे थे । जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली । सूचना के आधार पर पुलिस ने फारेस्ट नाका सिरपुर मे ट्रक को रोका और चेक किया तो ट्रक मे कपास का बीज लोड था और केबिन से सटे बने एक अतिरिक्त चेम्बर मे 6 बोरी मे 158 पैकेट गांजा रखा हुआ था । दोनो आरोपी बलबीर सिंह ठाकुर व अखलेश अहरवार दतिया मध्यप्रदेश के रहने वाले है ।बलौदा पुलिस ने दोनो आरोपियो पर नारकोटिक एक्ट की धारा 20(b) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।