27 दिसंबर 2024/ महासमुंद/ गोमांतक गौ सेवा समिति , सिकेरी “गोवा” में किसान दिवस पर जैविक कृषि सम्मान समारोह संपन्न हुआ । जिसमें छत्तीसगढ़ के उन्नतिशील किसानों ने भाग लेकर जहर मुक्त खेती के गुर सीखे व गौशाला का भ्रमण कर गौ वंशीय जीवों का मानव संस्कृति मे महत्व और योगदान पर प्रकाश डालते हुए गौ संरक्षण, भूमि संवर्धन, और वनस्पति संरक्षण का संकल्प लिए। उक्त कार्यक्रम का आयोजन वेदिका रिसर्च इंस्टिट्यूट स्पानिंग हब एवं ट्रेडिंग इंडस्ट्रीज. महासमुंद , “छत्तीसगढ़ ” द्वारा किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ के 25 किसानों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गोमांतक सेवा समिति सिकेरी गौशाला के फाउंडर कमलाकांत एस. तारी ने की व विशेष अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक संतोष गाओंकार रहे। छत्तीसगढ़ कृषक दल को गोवा गौशाला परिवार का उत्कृष्ट सेवा व सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर रोशन चौधरी(अचानकपुर) संतोष यादव (परसवानी) कुलेश्वर साहू(गढ़सिवनी) रामनारायण साहू, गणेश राम साहू, धर्मेंद्र साहू (भोरिंग) नंदकिशोर पांडे, दीपांशु पांडे, गोपाल पटेल, राजेश साहू (अमोरा), प्रेमसिंग Omkar (पाटनदादर), गजानन दीवान (कोलपदर ), उमेन्द्र निषाद, बेदलाल साहू (चिंगरौद), टोहल साहू (खटटीडीह), चेतन साहू (जोबा), गिरधारी पाल (चिखली) आदि कृषकों के साथ शिक्षक मार्गदर्शक के रूप में संजय भतप्रहरी, दाऊ लाल बांधे (जुनवानी), रमेश साहू (बिरकोनी), मधु कुमार साहू (खट्टीडीह, महासमुंद) उपस्थित रहे ।