8 जनवरी 2025/ महासमुंद/ ग्राम गढसिवनी मे दूषित पानी पीने से डायरिया फैल गया है । मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले कुछ युवको को पेट मे दर्द , उल्टी – दस्त की शिकायत हुई ,जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया । देखते ही देखते शाम तक 10 – 12 लोग और उल्टी- दस्त की शिकायत लेकर आ गये । पिछले तीन दिनो मे रोजना 4-5 मरीज के आने का सिलसिला जारी था । स्वास्थ्य विभाग गांव मे ही कैंप लगाकर लोगो का इलाज कर रहा है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पानी का सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट एक दो दिन मे आयेगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पी कुदेशिया ने बताया कि ग्राम गढसिवनी मे डायरिया फैला है । अभी तक 45 मरीज का इलाज किया गया है । स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव मे ही कैंप लगाकर लोगो का इलाज कर रही है । स्थिति नियंत्रण मे है । अब मरीजो के आने की संख्या कम हो गयी है । वर्तमान मे 6 मरीज का इलाज जारी है । पानी का क्लोरिफिकेशन कर दिया गया है । नल जल योजना के तहत सप्लाई पानी को बंद कर दिया गया है और अन्य स्रोतों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है ।