14 जनवरी 2025/ महासमुंद/ नगरपालिका चुनाव को देखते हुवे दोनो राजनीतिक पार्टियो ( भाजपा , कांग्रेस ) के लोग अध्यक्ष पद के दावेदारी करने लगे है । इसी कड़ी मे कांग्रेस के पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चन्द्राकर ने प्रेसवार्ता लेकर अपनी दावेदारी की । कृष्णा चन्द्राकर ने कांग्रेस के पांच सालो की उपलब्धि गिनाते हुवे अपने आप को नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार बताया । पत्रकारो के सवालो का जवाब देते हुवे कहा कि मै 1990 से कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूँ । पिछले पांच साल से नगरपालिका उपाध्यक्ष रहा हूँ , इसलिए प्रथम दावेदारी हमारी बनती है । पार्टी अगर हमारे पर विश्वास जताती है तो मै उनके विश्वास पर खरा उतरुंगा । पार्टी अगर टिकट नही देगी तो मै चुनाव नही लडूंगा,पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके लिए काम करुंगा । गौरतलब है कि कृष्णा चन्द्राकर ने बताया कि शहर मे नया बस स्टैंड एवं पार्किंग की आवश्यकता है ,जो हमारी प्राथमिकताओं मे से एक है ।