31 जनवरी 2025/ महासमुंद / महासमुंद के 6 नगरीय चुनाव के नामांकन वापसी के दिन बसना नगरपंचायत अध्यक्ष पद के लिए 03 प्रत्याशियो ने अपना नाम वापस ले लिया और भाजपा की प्रत्याशी डा खुशबू अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुई । आप को बता दे कि बसना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 22 जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन हुआ और 29 जनवरी को नामांकन फार्म की संवीक्षा की गयी । 31 जनवरी को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन होना था । नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से डा खुशबू अग्रवाल , कांग्रेस से श्रीमती तुलसी गौतम बंजारा , आप पार्टी से आमरीन गीगानी एवं निर्दलीय के तौर पर भाग बाई टण्डन ने नामांकन दाखिल किया था । आज नाम वापसी के दिन कुल 04 प्रत्याशियों मे से कांग्रेस , आप एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया और भाजपा की प्रत्याशी डा खुशबू अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुई ।