31 जनवरी 2025/ महासमुंद/ अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर प्रशासन ने एक बार फिर कार्यवाही करते हुवे केडियाडीह रेत घाट से एक माउंटेन चैन एवं पांच खाली हाइवा जब्त किया है । खनिज अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर राजस्व , खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम केडियाडीह रेत घाट पर दबिश दी । मौके पर एक माउंटेन चैन एवं पांच खाली हाइवा मिला ,जिससे वहां से तुमगांव थाना लाया गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है । खनिज विभाग पूरे मामले मे जांच कर कार्यवाही करेगी ।