10 फरवरी 2025/ महासमुंद/ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा , जिसके लिए आज मतदान सामग्री का वितरण एवं मतदान दलो को रवाना किया जा रहा है । इसी कड़ी मे महासमुंद जिले के तीन नगर पालिका एवं तीन नगरपंचायत के लिए अलग – अलग 06 स्ट्रांग रुम बनाये गये है जहां आज सुबह 7 बजे से ही मतदान सामग्री वितरण किया जा रहा है । जिले के 03 नगरपालिका ( महासमुंद नगरपालिका , बागबाहरा नगरपालिका , सरायपाली नगरपालिका ) एवं 03 नगरपंचायत ( तुमगांव नगरपंचायत , पिथौरा नगरपंचायत , बसना नगरपंचायत ) के लिए कुल 144 मतदान केन्द्र बनाये गये है । महासमुंद नगरपालिका मे 60 मतदान केन्द्र , बागबाहरा नगरपालिका मे 21 मतदान , सरायपाली नगरपालिका मे 18 मतदान केन्द्र , नगरपंचायत तुमगांव मे 15 मतदान केन्द्र , पिथौरा नगरपंचायत मे 15 मतदान केन्द्र एवं बसना नगरपंचायत के लिए 15 मतदान केन्द्र बनाये गये है । एक मतदान केन्द्र मे एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान दलो की ड्यूटी लगाई गयी है और कुल मतदान कर्मचारियों के दस प्रतिशत रिर्जव कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी । महासमुंद नगरपालिका के लिए कृषि उपज मंडी से मतदान सामग्री वितरण किया जा रहा है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बताया कि सभी निकायो मे सुबह से सामग्री वितरण किया जा रहा है । प्रशासन चुनाव संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली है ।
गौरतलब है कि जिले के 06 नगरीय निकाय के लिए कुल 01 लाख 3 हजार 692 मतदाता है । जिसमे पुरुष मतदाता 49 हजार 408 , महिला मतदाता 54 हजार 271 एवं तृतीय लिंग के 13 मतदाता है ,जो 05 अध्यक्ष एवं 100 पार्षद के 11 फरवरी को मतदान करेगे । एक अध्यक्ष व 05 पार्षद निर्विरोध चुन लिये गये है ।