22 फरवरी 2025/ महासमुंद/ त्रि- स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम व तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है , जिसके लिए मतदान दलो को आज सामग्री वितरण की जा रही है और शाम तक मतदान दल मतदान केन्द्रो तक पहुंच जायेगी । तीसरे चरण मे महासमुंद जिले के महासमुंद ब्लाक मे मतदान होने है । जिसके लिए 279 मतदान केन्द्र एवं 285 मतदान दल बनाये गये है और लगभग 1800 अधिकारी- कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गयी है । प्रत्येक मतदान केन्द्र मे एक सुरक्षाकर्मी व एक विशेष पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है । संवेदनशील मतदान केन्द्रो मे दो सुरक्षा कर्मी व एक विशेष पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है साथ ही 13 पेट्रोलिंग एवं 8 क्यू आर टी टीमे भ्रमण करती रहेगी ।आप को बता दे कि महासमुंद ब्लाक मे 1 लाख 70 हजार 607 मतदाता है , जिसमे पुरुष मतदाता 83 हजार 558 एवं महिला मतदाता 87 हजार 49 है । तीसरे चरण मे , 03 जिला पंचायत सदस्य , 25 जनपद सदस्य , 105 सरपंच , 1413 पंच का चुनाव होना है , जिसमे से 03 सरपंच , 560 पंच निर्विरोध चुने जा चुके है । 23 फरवरी को 03 जिला पंचायत सदस्य , 25 जनपद सदस्य , 102 सरपंच एवं 853 पंच के लिए मतदान होगा । जिसके लिए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 20 प्रत्याशी , जनपद सदस्य पद के लिए 130 प्रत्याशी , सरपंच पद के लिए 470 प्रत्याशी एवं पंच पद के लिए 2124 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है । मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक डाले जायेगें ,उसके बाद वही मतगणना की जायेगी ।