25 फरवरी 2025/ महासमुंद/माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए महासमुंद जिले मे 115 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है , जिसमे 21834 छात्र – छात्राये शामिल होगे । 10 वीं मे 12658 छात्र- छात्राये एवं 12 वीं के 9176 छात्र- छात्राये शामिल होगें । परीक्षा के लिए आज गोपनीय सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के समन्वय केंद्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी शासकीय आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल में जिले के परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष गोपनीय सामग्री लेने पहुंचे।आप को बता दें कि इस साल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा जिले के 115 परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी जिसमें 2 हाईस्कूल और 113 हायर सेकंडरी स्कूल के केन्द्र शामिल हैं। इस साल विकासखंड बागबाहरा में दो नये परीक्षा केंद्र हायर सेकेण्डरी स्कूल लमकेनी एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल बकमा को शामिल किया गया है। समन्वय केंद्र पहुंचे केंद्राध्यक्षों को यहां प्राप्त परीक्षा सामग्री में उपस्थिति पत्रक, मार्कशीट, अभिरक्षा पंजी क्रमांक एक एवं दो, चेक लिस्ट क्रमांक एक एवं दो, चेतावनी पोस्ट, महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, परीक्षा टाइम टेबल व सीलबंद प्रश्न पत्र दिए जा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सांवत ने बताया कि यहां से सभी विकासखंडों के परीक्षा केंद्रों को गोपनीय सामग्री का वितरण किया जा रहा है। गोपनीय सामग्रियां केंद्र से संबंधित थानों में जमा की जाएंगी। पुलिस की सुरक्षा में इन सामग्रियों को केंद्राध्यक्षों द्वारा अधिग्रहित 13 बसों के माध्यम से समन्वय केंद्र से संबंधित थानों में जमा कराया जाएगा। शिक्षा विभाग कुल दस उडनदस्ता टीम का गठन किया है । जिला स्तर पर पांच एवं तहसील स्तर पर पांच टीमे गठित की गयी है ।