25 फरवरी 2025/ महासमुंद/ जिला जेल में महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छ.ग. रायपुर के द्वारा जेल में परिरूद्ध बंदियों के लिए वर्तमान में प्रयागराज उ.प्र. में 144 वर्ष बाद आयोजित महाकुंभ से गंगाजल मंगवाकर जेल में परिरूद्ध बंदियों के लिए महाकुंभ के प्रतीक के रूप में गंगा स्नान हेतु प्रदाय किया गया।
आज मंगलवार को सुबह 7 बजे जिला जेल महासमुंद में कार्यकम आयोजित कर सहायक जेल अधीक्षक मुकेश प्रसाद कुशवाहा एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण तथा जेल में परिरूद्ध सभी 505 बंदियों द्वारा मॉ गंगा की विधिवत पूजा- अर्जना गंगा आरती कर प्राप्त गंगाजल को जेल में बने पानी की टंकियों में मिलाकर प्रतीक के रूप में गंगा स्नान किया गया। उक्त अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक मुकेश प्रसाद कुशवाहा, मोहन लाल ध्रुव, मुख्य प्रहरी, एवं जेल के सभी अधिकारी , कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
