28 फरवरी 2025/ महासमुंद / छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले तीन वर्षो से मेसर्स करणी कृपा पावर प्लांट के विरुद्ध आंदोलनरत किसान आज अपनी 12 सूत्रीय मांग को लेकर 14 ट्रैक्टर पर लगभग पांच दर्जन किसान व ग्रामीण सवार होकर रैली के रुप मे कौवाझर से कलेक्टोरेट जा रहे थे ज्ञापन सौपने । इन आंदोलनकारियो को पुलिस ने तुमगांव मे महासमुंद चौकपर रोक दिया । किसान कलेक्टोरेट जाने के लिए अडे़ थे । पुलिस ने इन्हे समझाईस दी पर ये नही माने तो पुलिस ने इन आंदोलनरत किसान व ग्रामीणो (66) को बी एन एस एस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया , जिसमे 26 महिला एवं 40 पुरुष है साथ ही इनके 14 ट्रैक्टर को एमबी एक्ट के तहत थाने ले गये । किसानो की मांग है कि किसानो के सभी फसलो के समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जाये , मेसर्स करणी कृपा उद्योग के समस्त अवैधानिक कार्य , औद्योगिक प्रदूषण आदि पर रोक लगाई जाये । इसके पहले इन्ही मांगो को लेकर आंदोलनरत किसानो ने 24 जनवरी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा था ,पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई तो किसान आज ट्रैक्टर रैली निकालकर कर ज्ञापन सौपने जा रहे थे ।
किसान हेमसागर पटेल ने बताया कि जो संविधान का नियम है उसका पालन कराये या फिर हमे मौत दे ।
इस पूरे मामले मे पुलिस के डीएसपी अजय त्रिपाठी ने बताया कि ये लोग बिना अनुमति के कृरणी कृपा प्लांट के विरोध मे महासमुंद ट्रैक्टर रैली निकालकर जा रहे थे , जिससे शासकीय काम मे व्यवधान , जन हानि , धन हानि होने की आशंका थी इसलिए इन्हे बी एन एस एस 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है ।