17 मार्च 2025/ महासमुंद/ महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर बीती रात 3 बजे के आसपास एक सड़क हादसा हो गया । हादसे मे 10 से 12 लोग घायल हो गये है । घायलो मे एक को गंभीर चोटे आई है । जिसे पटेवा पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा इलाज के लिए भिजवाया । शेष सभी को मामूली चोटे आई है । मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक CG 07 BU 2703 दुर्ग से बाबाधाम जा रही थी । पिकअप मे लगभग एक दर्जन लोग सवार थे । पिकअप वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर टूरीडीह के पास पहुंची तो पीछे से आ रही हाइवा क्रमांक CG 13 BD 5224 ,जो रायपुर से रायगढ़ जा रही थी पीछे से पिकअप को ठोकर मार दी । ठोकर से पिकअप वाहन खेत मे चली गयी । जिससे उसमे सवार 10 से 12 लोग घायल हो गये । सूचना पर पटेवा पुलिस मौके पर पहुंचकर एक गंभीर घायल को इलाज के लिए शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा ।