20 मार्च 2025/ महासमुंद/ जिले के 565 सचिव ग्राम पंचायत सचिव संघ के बैनर तले एक सूत्रीय मांग को लेकर जिले के पांच ब्लाक मुख्यालय मे 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है । सचिवों की मांग है कि विधानसभा चुनाव वर्ष 2023-24 में मोदी की गारंटी मे सभी पंचायत सचिवो को शासकीयकरण करने की गारंटी दी गयी थी । 7 जुलाई 2024 को इंडोर स्टेडियम रायपुर के सभागार मे मुख्यमंत्री द्वारा 30 दिवस के भीतर समिति गठित कर शासकीयकरण करने की घोषणा की थी ,परन्तु वर्तमान बजट सत्र मे सचिवों के संबंध मे कोई भी पहल नही करने से पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव क्षुब्ध एवं आक्रोशित है । सचिव संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष द्वारिका यादव एवं सचिव शबीना खान ने बताया कि इस बार आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी । जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगें । गौरतलब है कि पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से पंचायत द्वारा संचालित सभी शासकीय योजनाएं ठप हो गयी ।