2 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ जिले के तुमगांव थानाक्षेत्र मे कोडार उलट मे वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 52 मे एक महिला की जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना पर तुमगांव पुलिस व आला आधिकारी डाग स्क्वायड़ व फाॅरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे । महिला की लाश पूरी तरह जल चुकी है । मौके पर महिला का कंकाल , चूड़ी , जला पर्स , चप्पल , लिपस्टिक आदि पुलिस को मिला है । आंशका व्यक्त की जा रही है कि महिला को तीन से चार दिन पहले जलाया गया होगा । पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है । पुलिस प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला मानते हुवे कंकाल का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है । पुलिस आसपास के थानो मे पता कर रही है कि किसी महिला की गुमशुदगी दर्ज है कि नही । इस पूरे मामले मे पुलिस मर्ग कायम कर शिनाख्त मे जुट गयी है । शिनाख्त के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा ।
पुलिस की अपील
दिनांक 2/ 4 / 2025 को ग्राम कोडर के जंगल में एक महिला/लड़की का जला हुआ शव मिला है जिसके शव से उक्त सामानों को बरामद किया गया है । उक्त सामानों के आधार पर किसी व्यक्ति की पहचान हो तो थाना तुमगांव जिला महासमुंद को 9479192311, 07723282124 में सूचित करें ।
