IMG 20250407 WA0004IMG 20250407 WA0004

IMG 20250131 WA0001

1000289001

7 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ जिले में एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन के बाद से अब तक 47 प्रकरणों में कुल 1431 किलो से अधिक गांजा किया जब्त। गांजा परिवहन कर्ता के साथ ही गांजा कहां से लाया जा रहा है और कहां पहुंचाया जाना है इसकी जांच कर आरोपियों को पकड़ने में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को लगातार सफलता मिल रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों को बताया कि जिले से पिछले कई वर्षों से अनेक माध्यमों से गांजे की तस्करी जारी थी। इस पर लगाम लगाने और गांजा तस्कर सहित गांजा किसके पास से लाया गया और किसके पास जाना है वहाँ तक पहुंचने के लिए सितंबर 2024 में एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया। तब से लेकर अब तक जिले में गांजा के विरुद्ध 47 प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें 88 लोगों से कुल 1431.93 किलो गांजा बरामद किया जा चुका है। जब्त गांजे का बाजार मूल्य 2 करोड़ 32 लाख 20 हजार 325 रुपए है। इसके अलावा 600 नग नशीली टेबलेट, 120 नग कफ सीरप, 200 नग एम्पुल तथा अफीम पोस्ट डोडा 2240 किलो कीमत 2 लाख 26 हजार 600 रुपए एवं 44 नग वाहन कीमत 1 करोड़ 71 लाख 45 हजार रुपए इस तरह (कुल कीमत 4 करोड़ 3 लाख 5 हजार 325 रुपए) जब्त कर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। उक्त सभी प्रकरण में महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व अन्य राज्यों के आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।

IMG 20250407 WA0005
IMG 20250407 WA0005

एक सप्ताह में छह प्रकरण, 15 गिरफ्तार

एएसपी पांडे ने बताया कि नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पिछले एक सप्ताह में गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों के छह प्रकरण दर्ज किए हैं जिसमें कुल 15 आरोपियों के कब्जे से 265 किलो गांजा, 6 सौ नग नशीली टेबलेट, 220 नग एम्पुल कुल 39 लाख 88 हजार 360 रुपए व 15 वाहन जब्त किया गया है। इस संबंध में एनटी नारकोटिक्स की प्रभारी प्रतिभा चंद्रा ने बताया कि उक्त प्रकरणों में थाना बसना में 4 आरोपियों के कब्जे से 600 नग नशीली टेबलेट व 1 किलो गांजा बरामद किया गया। इसी प्रकार पिथौरा थाने में 4 आरोपियों के कब्जे से 152 किलो गांजा, सिंघोड़ा थाना से दो आरोपियों से 22 किलो गांजा इसी थाने से दो आरोपियों से 20 किलो गांजा अन्य एक मामले में दो आरोपियों से 26 किलो गांजा तथा तुमगांव थाना अंतर्गत एक आरोपी से 5.14 किलो गांजा बरामद किया गया।

हेल्प लाइन नंबर पर दें सूचना : एएसपी

एएसपी प्रतिभा पांडे ने जिले के निवासियों से अपील की है कि जिले में मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए कोई भी व्यक्ति नेशनल हेल्प लाईन 1446 एवं मानस हेल्प लाइन नंबर 1933 पर गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सूचना दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)