10 अप्रैल 2025/महासमुंद जिले मे एक ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया है जिसपर मुख्यमंत्री को अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ी है।छत्तीसगढ़ मे चल रहे सुशासन तिहार के दौरान एक ग्रामीण ने वित्तमंत्री ओ पी चौधरी को पद से हटाने की मांग शासन से की है । गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन तीन चरणो मे सुशासन तिहार अभियान चला रही है । जिसके प्रथम चरण मे 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लोगो से मांग व शिकायत पत्र लिया जा रहा है । इसी कड़ी मे महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम छिबर्रा के शत्रुधन सिन्हा ने एक मांग पत्र दिया है । जिसमे केबिनट मंत्री ओ पी चौधरी को वित्त मंत्रालय से हटाने की मांग की है । शत्रुधन ने आवेदन के विवरण मे लिखा है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व 57 हजार शिक्षक की कमी एवं लोकसभा चुनाव के पूर्व 33 हजार शिक्षक भर्ती करने की घोषणा की गयी थी लेकिन वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने शिक्षक भर्ती की फाइल रोककर रखा है और शिक्षक भर्ती की अनुमति नही दे रहे है , अत: श्रीमान से निवेदन है कि ओ पी चौधरी को वित्त विभाग से हटाने की कृपा करें । इस दिलचस्प मांग पत्र को लेकर जब मीडिया ने मुख्यमंत्री से सवाल किया तो मुख्यमंत्री का कहना है कि करीब सवा साल हमारे सरकार के हुवे है और पूरा देश देख रहा है कि कैसे मोदी की गारंटी को पूरा किया जा रहा है। अधिकांश घोषणा पूरी हो गयी है । भर्ती भी हो रही है । सुशासन भी स्थापित कर रहे है । पिछले सरकार मे जो स्कैंडल हुवे है उसमे कुछ लोग जेल भी गये और कुछ जाने की तैयारी मे है । अभी तक 7 से 8 हजार भर्ती विभिन्न विभागो मे हुआ है । शिक्षा विभाग मे भी भर्ती होगी ।
सुशासन तिहार के तहत एक ग्रामीण ने वित्त मंत्री को विभाग से हटाने की मांग की

ByAshutosh & Hakim
Apr 10, 2025