12 अप्रैल 2025/ महासमुंद / पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आज महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण से सबंधित जानकारियाँ आंगनबाडी कार्यकर्ता कीर्ति सोनी के द्वारा बताया गया। योजनाओं की जानकारी कुशुमलता नामदेव, देवकी साहू के द्वारा नोनी सुरक्षा, सुकन्या योजना की जानकारी दी गई। प्रधानपाठक चिंतामणी चन्द्राकर ने बच्चों व विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा पर बात कही। इस कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ता कीर्ति सोनी, कुसुमलता नामदेव, देवकी साहू, पर्यवेक्षक श्रीमती कुंती यादव शिक्षिक चिंतामणी चन्द्राकर (प्रधानपाठक), बालकिशन चन्द्राकर , मंगोली साहू , जगन्नाथ साहू, कमलेश चन्द्राकर, इंदू देवांगन ,मनोज, भारती सोनी तथा बालक बालिका उपस्थित रहे।