15 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ जिले मे संचालित एक मात्र नवकिरण अकादमी के छात्र- छात्राओं ने लामबंद होकर समन्वयक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । छात्र – छात्राओं ने समन्वयक को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर से मिलकर समन्वयक को हटाने की मांग करते हुवे ज्ञापन सौंपा । सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि समन्वयक की लापरवाही और उनके द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अकादमी में बार-बार छुट्टी दे दी जाती है, वाई फाई महीने की 15 तारीख के बाद बंद कर दिया जाता है साथ ही डिस्कशन रूम को भी जबरन बंद कर दिया गया है। विद्यार्थियों की छोटी-छोटी समस्याओं को समन्वयक द्वारा हल नहीं किया जाता, समन्वयक द्वारा हमेशा मनमानी की जाती है । आगामी महीनों में पीएससी व व्यापमं की बहुत सी परीक्षाएं होनी है तथा पीएससी मेन्स एवं एडीआई, एडीईओ, नीट की परीक्षा जून में होनी है। हमें पढ़ाई में दिक्कत आ रही है। इसलिए समस्याओं के निराकरण के लिए नवकिरण अकादमी के समन्वयक को हटाया जाये। जहां छात्र- छात्रायें समन्वयक को हटाने की मांग पर अडे है ,वही कलेक्टर का कहना है कि एडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर समस्या के समाधान के लिए आदेशित किया गया है । गौरतलब है कि ये छात्र- छात्राये इसी शिकायत को लेकर पांच माह पूर्व भी कलेक्टर के पास आये थे ,पर समन्वयक को वहाँ से हटाया नही गया । अब देखना होगा कि दूसरी बार शिकायत मिलने के बाद क्या कार्यवाही होती है ।