22 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ ग्राम गढसिवनी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को रोकने लगातार शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीणों ने आज से भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी जिसके बाद आज सुबह खनिज , राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची है। जहां टीम ने 02 नग माउंटेन चैन , 01 नग हाइवा जिसमे रेत भरा हुआ था उसे जब्त किया है । खनिज अधिकार योगेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रामवासियो की शिकायत पर आज टीम मौके पर पहुंची ,जहां दो माउंटेन चैन मशीन एवं एक हाइवा जब्त कर सुरक्षार्थ तुमगांव थाना को सुपुर्द किया गया है और खनिज अधिनियम के आधार पर कार्यवाही की जायेगी ।बहरहाल अभी कार्यवाही जारी है ।