23 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ एक नर तेन्दूए सहित एक नर गौर का करेंट लगाकर शिकार करने वाले दो शिकारी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और एक आरोपी अभी भी फरार है । बीते 21 अप्रैल को बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के खल्लारी सर्किल के संरक्षित वन के कक्ष क्रमांक 182 मे एक नर तेन्दूआ और एक विशालकाय नर गौर का अज्ञात शिकारियों द्वारा बिजली के तार बिछाए जाने पर करेंट से मौत हो गई थी । घटना के बाद वन विभाग द्वारा जांच पड़ताल एवं पतासाजी करने के बाद आरोपी मुकेश रावत ( 33 वर्ष ) ग्राम खल्लारी एवं मनोहर यादव ( 50 वर्ष ) ग्राम ओंकारबंद को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों ने तेन्दूआ और गौर के करेंट से मौत से पहले एक जंगली सुअर का भी शिकार कर उसे पकाकर खा गए थे । दोनो गिरफ्तार आरोपियों के पास से बिजली के तार , जंगली सुअर का पका मांस , कांच की शीशी , लोहे की कुल्हाड़ी , लकड़ी की खूंटी , शाही जानवर का पंख , खरगोश एवं पक्षी का फंदा बरामद हुआ है । बागबाहरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव ने बताया कि आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है ।