27 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ सर्व दलिय मंच एवं हिन्दू एकता के नेतृत्व में भोरिंग चौक तुमगांव में पहलगाम जम्मूकश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और 2 मिनट का मौनधारण कर पहलगाव मे शहीद हुए पर्यटक के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू , तुमगांव व्यापारी संघ के अध्यक्ष हेमंत चन्दाकर ,मानिक साहू,पार्षदगण शत्रुघन निषाद, पार्षद रोहित साहू, पूर्व पार्षद गजेन्द्र साहू, पार्षद रामशरण निर्मलाकर, ग्राम प्रमुख उदय राम साहू, वरिष्ट नागरिक महावीर निर्मलकर, मुकेश रात्रे, शिव यादव, विक्की रात्रे, चन्द्र साहू,एवं अन्य नगरवासियों उपस्थित थे।