5 जून 2025/ महासमुंद क्षेत्र में चावल मिलों को विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं को लेकर राइस मिलर्स एसोसिएशन महासमुंद के अध्यक्ष पारस चोपड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, महासमुंद के अधीक्षण अभियंता वाई.के. मनहर से सौजन्य भेंट की।इस दौरान अध्यक्ष ने अधीक्षण अभियंता को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें हाल ही में हो रही बिन सूचना बिजली कटौती, अनियमित अनुरक्षण, तकनीकी खराबी तथा विशेषकर बागबाहरा रोड, राजिम रोड एवं पिटियाझर क्षेत्र में मिलर्स को हो रही गंभीर परेशानियों का उल्लेख किया गया। उन्होंने बताया कि इससे न केवल मिलिंग कार्य बाधित हो रहा है बल्कि एफसीआई व खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित कस्टम मिलिंग की समयसीमा पर कार्य करना भी कठिन हो गया है।अधीक्षण अभियंता ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं ग्राउंड पर जाकर वस्तुस्थिति का अवलोकन करेंगे और तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाएंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में एसोसिएशन के अन्य प्रमुख सदस्य मुकेश चौरड़िया, सुमित अग्रवाल एवं श्रेयांश कोटड़िया भी उपस्थित थे। यह पहल जिले के चावल उद्योग को नई ऊर्जा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।