5 जून 2025/ महासमुंद/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महासमुंद जिले के वन विभाग से सायकल रैली निकाली गयी। यह रैली वन विद्यालय से निकलकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय तुमाडबरी जाकर समाप्त हुई । रैली को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में वन मंडलाधिकारी मयंक पांडेय सहित जनप्रतिनिधि एवं वन शाला के स्टाफ और बच्चे मौजूद थे। इस अवसर पर तुमाडबरी में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि आज जिस गति से पर्यावरण का क्षरण हो रहा है, उसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। साइकिल चलाना केवल एक साधन नहीं, बल्कि एक संदेश है—हम प्रकृति से जुड़ना चाहते हैं और उसे बचाना हमारी ज़िम्मेदारी है। दैनिक जीवन में पानी बचाने को लेकर हमें सजग रहना होगा।पौधारोपण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं अतिथियों ने फलदार पौधे जैसे आम, अमरूद, नींबू आदि के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।