20250726 10340320250726 103403

IMG 20250131 WA0001

IMG 20250718 WA0002

IMG 20250717 WA0000

26 जुलाई 2025/ महासमुंद जिले में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । एक गांव से दूसरे गांव को जोडने वाली सड़के नाला में उफान के कारण बंद हो गयी है । गांव के निचली बस्तियों में पानी भर गया है ,जिससे कई गांवों मे लोगो के घरो में पानी भर गया है । बम्हनी- चिंगरौद पुल , पीढी- गढसिवनी नाला , कोसमनाला मे उफान जा जाने के कारण रास्त बंद हो गया है । ग्राम लंगहर , तेन्दूवाही , कुकराडीह , परसाडीह, खडसा के निचली बस्तियों में लोगो के घरो में पानी घुस गया है । ग्राम खडसा के कमार डेरा में लोगो के घरो में पानी घुसा गया था । प्रशासन ने सूचना पर कमारडेरा से दस लोगो को रेस्क्यू कर पंचायत भवन में उनके रहने की व्यवस्था के साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था की है । बीती रात ग्राम तर्रा धरसीवा रायपुर के पति-पत्नी नील कमल निषाद , ज्योति निषाद बाइक से पीढी – गढसिवनी नाला क्रास करते समय बह गये । इनको बचाने के लिए दो ग्रामीण गये वो भी बहने लगे । सूचना पर प्रशासन की रेस्क्यू टीम पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला । जिलें मे पिछले 24 घंटे मे कुल 305.7 मिमी वर्षा हुई । जिले की औसत वर्षा 50.9 मिमी रही । एक जून से लेकर अभी तक कुल 2941.5 मिमी वर्षा हुई ,जिसका औसत वर्षा 490.2 मिमी रहा । जिले के पांच ब्लाक के 6 तहसीलो मे से सबसे कम वर्षा सरायपाली में 16.7 मिमी और सबसे ज्यादा पिथौरा तहसील में 94.9 मिमी रिकार्ड किया गया । प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है । महानदी से सटे लगभग 15 पंचायतों में अलर्ट जारी कर दिया गया ।

 

IMG 20250726 WA0007

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)