28 जुलाई 2025/ महासमुंद/ छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले संसाधन नही तो काम नही सहित 17 सूत्रीय मांग को लेकर महासमुंद जिले के तहसीलदार व नायब तहसीलदार आज से तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गये है । इनकी मांग है कि सभी तहसील में स्वीकृत सेटअप की पदस्थापना , तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर पर पदोन्नति प्रक्रिया में 50-50 अनुपात रखा जाये , नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित की जावे , ग्रेड पे में शीघ्र सुधार , शासकीय वाहन की उपलब्धता , निलंबन से बहाली , न्यायालयीन आदेशों पर FIR नही , न्यायालय में उपस्थिति हेतु व्यवस्था , मानदेय भुगतान एवं नियुक्ति, प्रशिक्षित आपरेटर की नियुक्ति, SLR/ASLR की बहाली , व्यक्तिगत मोबाइल नंबर गोपनीयता, सुरक्षाकर्मी , सड़क दुर्घटना मुआवजा की व्यवस्था , संघ की मान्यता एवं विशेषज्ञ कमेटी का गठन है । आज इनका जिलास्तरीय हड़ताल है , 29 जुलाई को संभाग स्तर पर एवं 30 जुलाई को प्रांत स्तर पर हड़ताल पर रहेगे । तहसीलदार जुगल किशोर पटेल व श्रीधर पंडा ने बताया कि 30 जुलाई को शासन से हमारा प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा ,उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जायेगी । गौरतलब है कि जिले के 6 तहसीलों में 16 नायब तहसीलदार व तहसीलदार है । इनके हड़ताल पर चले जाने से राजस्व का काम ठप सा हो गया है । पूर्व में तहसीलदार व नायब तहसीलदार छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले 17 सूत्रीय मांग के संदर्भ मे शासन को आवेदन देकर अवगत करा दिया था कि 26 जुलाई तक मांग पूरी नही होती है तो हड़ताल पर जायेगे ।