30 जुलाई 2025/ महासमुंद/ छत्तीसगढ़ स्कूल मध्याह्न भोजन रसोइया संयुक्त संघ के बैनर तले महासमुंद जिले के रसोइया तीन सूत्रीय मांग को लेकर आज रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचा जहां मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा । इनकी मांग है कि सरकार ने राज्य के समस्त रसोइयों का मानदेय 50 प्रतिशत सौ दिन में बढ़ाने का वादा किया था ,जो अभी तक नही हुआ , रसोइयों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाये , स्कूल के छात्र-छात्राओं की संख्या कम होने पर रसोइयों को कार्य से न निकाला जाये । संघ के जिला संरक्षक कचरा चन्द्राकर ने बताया कि 15 अगस्त तक मांगे पूरी नही हुई तो रायपुर में आंदोलन करेगे ।