2 सितंबर 2025/महासमुंद/”लक्ष्य निर्धारित कर उसके प्रति समर्पण के साथ लगने से ही सफलता मिलती है”, यह शब्द पूर्व नेवी ऑफिसर रूपेंद्र कुमार साहू ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को कही। दरअसल स्थानीय बीटीआई रोड स्थित कोचिंग संस्थान शेखर सर क्लासेस में सोमवार को पूर्व नेवी ऑफिसर रूपेंद्र कुमार साहू का मार्गदर्शन युवाओं को प्राप्त हुआ। बता दें कि संस्थान से कुछ ही समय में नगर सेना की तैयारी कर रहे 19 अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यर्थियों ने अपने लगन और मेहनत का परिचय देते चयनित हुए। वहीं एक अभ्यर्थी वनरक्षक एवं एक अभ्यर्थी ने विज्ञान प्रयोगशाला शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं। सोमवार को संस्थान की ओर से उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नेवी ऑफिसर रूपेंद्र कुमार साहू सहित अन्य अतिथियों एवं उपस्थित अभ्यर्थियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत हुआ। वहीं चयनित अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों का भी स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि रूपेंद्र कुमार साहू ने युवाओं को भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आप सभी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। साथ ही उन्हें अधिक से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं को दिलाने की बात कही, जिससे उन्हें हर प्रकार के प्रश्नों का पैटर्न समझ आए। इससे किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने अपने नेवी ऑफिसर बनने के सफर को बताया। उन्होंने बताया कि वें भी एक सामान्य परिवार से आने के बावजूद किस प्रकार मेहनत एवं धैर्य से लगे रहे और नेवी ऑफिसर बने। साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
सफल अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित
नगर सेना में चयनित दिनेश्वरी ध्रुव, चांदनी तांडे, सुरेखा ध्रुव, नीरा देवांगन, लक्ष्मी पटेल, राखी पटेल, डिगेश्वरी यादव, गीतांजलि ध्रुव, पूजा गिलहरे और सोनल धीवर को मोमेंटो प्रदान कर इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था के संचालक चंद्रशेखर साहू एवं शिक्षक भूपेंद्र कुमार सेन ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
