4 सितंबर 2025/ महासमुंद/ प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर छत्तीसगढ़ की महासमुंद ईकाई की लगभग 22 सौ मितानिन तीन सूत्रीय मांग को लेकर तूता रायपुर जा रही थी , जिसे पुलिस ने एन एच 53 पर घोडारी , तुमगांव , पटेवा , ढाक टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के दौरान रोक लिया और यातायात नियमों का हवाला देते हुवे उनके वाहनो को चालान काट दिया । इससे नाराज मितानिन संघ ने एन एच 53 पर तीन जगहों पर तुमगांव , पटेवा एवं ढाक टोल प्लाजा के पास चक्काजाम कर दिया । मितानिन संघ का चक्काजाम लगभग डेढ़ घंटे चला । उसके बाद पुलिस व तहसीलदार ने समझाइस देकर चक्काजाम समाप्त कराया । चक्काजाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनो की लम्बी कतार लग गयी । मितानिन संघ ने चक्काजाम के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । मितानिन संघ की मांग है कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक , हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविलियन किया जावे , वेतन क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि किया जावे एवं शासन का ठेका प्रथा समाप्त हो ।
मितानिन संघ के मास्टर ट्रेनर मोनिका मैथ्यू ने बताया कि हम लोग तीन सूत्रीय मांग को लेकर तूता रायपुर जा रहे थे ,पर पुलिस ने हम लोगो को जबरदस्ती रोक लिया और हमारे वाहनो का चालान काट दिया ,इसलिए हम लोगो ने चक्काजाम किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि यातायात नियमो के पालन हेतु इन्हे रोका गया है।
गौरतलब है कि मितानिन संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है ।