5 सितंबर 2025/ महासमुंद / छत्तीसगढ़ इनसाइडमी ओरिजिनल प्रोडक्शन की पहली फिल्म खारुन पार के प्रमोशन पर महासमुंद पहुंचे फिल्म के डायरेक्टर , हीरो एवं अन्य टीम ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रेसवार्ता लेकर बताया कि छत्तीसगढ़ की पहली क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘खारून पार’ प्रदेश के लगभग 50 सिनेमा घरों में 12 सितंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म ऐसी कहानी से जुड़ी है, जो एक घटनाक्रम पर आधारित है। जिसका प्रभाव सभी पात्रों पर पड़ता है। क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस के साथ ही यह एक रोमांटिक फिल्म भी है। यह फिल्म एक घटना पर आधारित है और उसी घटना से सभी पात्र जुड़े हैं। फिल्म में निगेटिव रोल की भूमिका में क्रांति दीक्षित, हीरो एवरग्रीन विशाल, शील वर्मा हैं। फिल्म में दो हीरोइन है। पूरी फिल्म को तैयार करने में लगभग एक करोड़ रुपए खर्च हुवे है।फिल्म के डायरेक्टर दिव्यांश सिंह ने बताया कि पिछले 25 सालों में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कई विषयों पर फिल्में बनी है। पर, यह पहली बार है कि फिल्म पूरी तरह से क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस पर आधारित है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आयेगा ।
गौरतलब है कि फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग रायपुर स्थित खारुन नदी के आसपास हुई है और सभी कलाकार लगभग युवा है ।