7 सितंबर 2025/ महासमुंद/ नगर के वार्ड नंबर 16 पुराना रावण भांठा में रुद्र दुर्गाउत्सव पूजा समिति द्वारा नवरात्र में प्रतिमा विराजित करने हेतु पंडाल निर्माण के लिए शुक्रवार शाम भूमिपूजन संपन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद धनेंद्र विक्की चंद्राकर के साथ बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें। पंडित अमित हिषीकर द्वारा विधिवत भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। नवरात्र पूजन का यह प्रथम वर्ष है जिसे लेकर समिति सदस्यों और वार्डवासियों में खासा उत्साह है।
