7 सितंबर 2025/ महासमुंद/ जिले के नगर पंचायत तुमगांव मे नागरिकों ने एन एच 53 के किनारे चार महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और अनैतिक कार्यों मे संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है । चारो महिलाओ की उम्र 25 से 48 वर्ष के बीच है और ये मुम्बई , अम्बिकापुर , रायपुर एवं धमतरी की रहने वाली है । तुमगांव पुलिस चारो महिलाओं को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है । नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष की पत्नी राधा साहू ने बताया कि एन एच 53 के किनारे काफी समय से अनैतिक कार्य संचालित है । इसी कड़ी मे आज सूचना मिली की वहां कुछ महिलाये आई है । उसके बाद पार्षद के साथ वहां गये ,तो वहां चार महिलायें मिली । इन अनैतिक कार्य करने वाली महिलाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।
इस पूरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि नगर पंचायत तुमगांव के नागरिको ने कुछ महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है । इन लोगो का आरोप है कि ये अनैतिक कार्य में संलिप्त है । पुलिस सभी महिलाओं से पूछताछ कर रही है । यदि पीटा एक्ट के तहत कार्य करने की पुष्टि होती है तो पीटा एक्ट के तहत या फिर जो तथ्य सामने आयेगे उसके अनुसार कार्यवाही करेगी।
गौरतलब है कि नगर पंचायत तुमगांव अध्यक्ष ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी उसके दूसरे दिन पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ के आरोप में अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । आज फिर तुमगांव वासी अनैतिक कार्य में संलिप्त चार महिलाओं को पकडकर पुलिस के हवाले किया है । देखना होगा कि पुलिस के जांच मे आखिरकार क्या तथ्य निकलकर सामने आता है और पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।