7 सितंबर 2025/ महासमुंद/ जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र मे मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने ग्राम गिरना एवं छिंदौली में एक साथ दो स्थानो पर दबिश देकर हिरण के शिकार मामले में पाँच आरोपियो को तीन जगहों से गिरफ्तार किया है । आरोपियो पर वन्य जीव (संरक्षण ) अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 34, 44, 51, के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय प्रथम श्रेणी पिथौरा मे पेश किया गया । जहां न्यायालय ने 9 सितंबर तक पुलिस रिमांड स्वीकृत किया है । ज्ञात हो कि आरोपी योजनाबद्ध तरीके से वन्य प्राणी चीतल का शिकार कर मांस काटकर आपस मे बंटवारा कर रहे थे । मुखबिर की सूचना पर वन मंडलाधिकारी महासमुंद के निर्देश पर संयुक्त वन मंडलाधिकारी पिथौरा के द्वारा सर्चवारंट जारी किया गया ,परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा के नेतृत्व मे वारंट के माध्यम से आरोपी भोला खड़िया के घर की तलाशी लेने पर आरोपी के घर से हिरण का ताजा मांस के टुकड़े , रक्त रंजीत चटाई एवं आरोपी के निशानदेही पर कक्ष क्रमांक 228 के पास घटना स्थल से 6.500 किलो हिरण का मांस , 5.250 किलो जी ० आई ० तार, बांस की खूंटी जप्त गया है ।
हिरण का शिकार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, आरोपियो से हिरण का मांस , जी आई तार , बांस खूंटी जब्त

ByAshutosh & Hakim
Sep 7, 2025