9 सितंबर 2025/ महासमुंद/ जिले के बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के खल्लारी सर्किल में करंट लगा कर वन्य प्राणी का शिकार करने वाले पांच आरोपी को वन अमले ने गिरफ्तार किया है ,वही एक आरोपी फरार है ,जिसकी तलाश वन अमला कर रहा है । आप को बता दे कि वन अमले को सूचना मिली कि जोरातराई के कक्ष क्रमांक 179 में एक भालू मृत अवस्था में पड़ा है । सूचना के आधार पर वन अमला मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया तो उन्हें पता चला कि कुछ लोग 11 केवी विद्युत लाइन मे अवैध रुप से जी आई तार, खूंटी लगाकर जंगली सूअर का शिकार किया गया है और उसी करंट के चपेट मे एक बारह वर्षीय नर भालू भी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी । भालू को आरोपियो ने वहां से उठा कर कुछ दूर ले जाकर रख दिया । उप वनमण्डाअधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि पूरे मामले मे छानबीन करते हुवे जोरातराई , भीखोज , कमारडेरा से अगर सिंह उम्र 40 वर्ष , अर्जुन उम्र 36 वर्ष , तुलाराम उम्र 35 वर्ष , चैतराम पिता दुखसिंह एवं चैतराम पिता इंद्र को गिरफ्तार कर इनसे सूअर का मांस , कुल्हाड़ी , जी आई तार , ट्रैक्टर जब्त कर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9(33), 49, 50, 51 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रहे है और पशु चिकित्सक से भालू का पी एम कराकर अवराडबरी डिपो में अंतिम संस्कार करने की तैयारी है ।