10 सितंबर 2025/ महासमुंद पुलिस ने हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के तहत लोगो के गुम हो चुके 200 मोबाइल को बरामद कर उन लोगो को दिया जिनसे ये मोबाइल गुम हो चुकी थी और वे लोग इसकी सूचना पुलिस को दिये थे । बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि एक मार्च 2023 से अभी तक 1752 मोबाइल गुम होने की शिकायत मिली थी जिनमें से अभी तक 996 मोबाइल बरामद कर जिनकी मोबाइल थी उन्हे दिया जा चुका है ।
गुम मोबाइल पाकर राकेश श्रीवास्तव, स्मिता पटनायक के चहेरो पर जहां मुस्कान थी ,वही इन लोगो ने पुलिस को कोटि- कोटि बधाई भी दी ।
गौरतलब है कि भारत सरकार के द्वारा दूरसंचार विभाग के माध्यम से CEIR पोर्टल की शुरुआत किया गया है । जिसमें गुम / चोरी हुवे मोबाइल की CEIR पोर्टल में शिकायत दर्ज कर सकते है । उसके बाद आप के मोबाइल मे मिलने की सूचना आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर या ई मेल मे आ जायेगा ।