10 सितंबर 2025/ महासमुंद/नवनियुक्त अधिकारी- कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले नगरपालिका महासमुंद के नियमित 80 कर्मचारी एक सूत्रीय मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है । इनकी मांग है कि प्रत्येक माह के एक तारीख को भुगतान करने के आदेश के बावजूद भी तीन- तीन माह का वेतन नही मिला है , जिससे काफी समस्या हो रही है । संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि पिछले जून माह से वेतन नही मिलने से बच्चो की फीस जमा नही कर पा रहे है और न ही लोन का किस्त समय पर चुका पा रहे है ,जिससे हम कर्मचारियों को काफी दिक्कत हो रही है । गौरतलब है कि संघ आज दो दिन का अल्टीमेटम देगा । उसके बावजूद भी भुगतान नही हुआ तो सभी सेवायें धीरे- धीरे बंद कर देंगे ।