11 सितंबर 2025/महासमुंद/ बी ए टी एल टोलवे कम्पनी ने एनएचएआई 53 नागपुर -कोलकाता मार्ग पारागांव- आरंग में दोनों छोर पर कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई कर मार्ग को कब्जामुक्त किया गया। बी ए टी एल टोलवे लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज तिवारी , ऑपरेशन मैनेजर पवन प्रशांत सिंह ने बताया कि लंबे समय से मार्ग किनारे एनएचएआई 53 की जमीन पर अवैध कब्जा कर व्यवसाय संचालित किया जा रहा था। मार्ग में संचालित दुकानों के आसपास अव्यवस्थित रुप से वाहनों को खड़ा कर दिए जाने से हादसे की सम्भावना बनी रहती थी। कई बार उन्हें कब्जा हटाने के लिए कहा गया, पर नहीं हटाने पर कंपनी ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। एनएचएआई के नियमानुसार मार्ग के किनारे अवैध कब्जा कर दुकानें संचालित नहीं किया जा सकता है। उक्त नियम के तहत ही मार्ग में अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ बुधवार को पारागांव के आसपास कार्रवाई की गई है। गुरुवार को आरंग के आसपास कब्जा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में मिला स्थानीय प्रशासन का सहयोग
टोलवे प्रबंधन ने बताया कि बुधवार को की गई कार्रवाई मे आरंग तहलीलदार, आरंग थाना के स्टॉफ एवं स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। कार्रवाई के दौरान टोलवे के सीआरओ महावीर, हाईवे इंजीनियर दीपक रंजन, कौशिक राय, उमाशंकर, रखरखाव प्रबंधक सिकंदर और टोल कम्पनी की पेट्रोलिंग टीम शामिल रही।