12 सितंबर 2025/ महासमुंद/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अन्तर्गत महासमुंद जिले के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा की सांसद श्रीमती रुप कुमारी चौधरी एवं अध्यक्षता महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से ज्यादा युवाओ को आफर लेटर प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । रोजगार मेला मे 21 नियोजको ने कैंप किया ,जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम रायपुर , एकाॅल इन्फोर्मेशन सिस्टम न्यू दिल्ली , एफ के इन्फॉर्मेशन रायपुर एवं टी वी एस ट्रेनिंग एण्ड सर्विस चेन्नई प्रमुख थे । रोजगार मेला में 3788 बिजनेस डवलपमेंट मैनेजर, फील्ड आफिसर , टेलर , एजीस्टेट सुपरवाईजर , इन्श्योरेंस एडवाजर , मशीन आपरेट , डिलेवरी वाॅय , डिलेवरी गर्ल आदि रिक्त पदों के लिए 8 वीं पास से लेकर स्नातक तक योग्यता मांगी गयी थी ,जिसमें 10 हजार रुपये से लेकर 40 हजार की सैलरी युवाओ को मिलेगी । सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने मीडिया से चर्चा करते हुवे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद से लगातार ये प्रयास किया जा रहा है कि युवाओं के स्किल को पहचान कर उनके क्षमता का उपयोग किया जाये , इसीलिए लाखो युवाओं के स्किल डवलपमेंट के लिए इस तरह के रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है और आने वाले समय में ये युवा देश को आत्म निर्भर बनाने में अपना योगदान देगें ।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि रोजगार मेले में 7 हजार के आसपास युवाओं ने पंजीयन कराया है ,ये रोजगार मेला शाम तक चलेगा और उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा ।
रोजगार प्राप्त कर युवा गौरव दीप पाण्डेय, लक्ष्मी प्रसाद पटेल काफी प्रसन्न है और केन्द्र व राज्य दोनो सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रोजगार मेला को काफी अच्छा बता रहे है ।