13 सितंबर 2025/ महासमुंद/ जिले के वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 176 में बिना अनुमति के मिश्रित व सागौन के वृक्ष काटने पर तीन दर्जन ग्रामीणों को वन अमले ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया है । दरअसल वन ग्राम छतालडबरा कसडोल जिला बलौदाबाजार में आता है और गांव में लगभग सौ परिवार है । आदिवासी बाहुल्य इस ग्राम के लोग अमलोर सिरपुर आने के लिए वन विकास निगम के वन मार्ग का इस्तेमाल करते है । वन मार्ग से आते- जाते समय वन्य प्राणियों से अक्सर सामना हो जाने के कारण ग्रामीण सुशासन तिहार के समय सड़क निर्माण की मांग की थी । इनके मांग पर वन विकास निगम ने सड़क के लिए एक करोड़ का इस्टीमेंट बनाकर शासन को भेजा था ,पर अभी तक स्वीकृत नही हुआ । सड़क नही बनने से नाराज ग्रामीणों ने बिना अनुमति लिए वन मार्ग में आने वाले 89 नग मिश्रित प्रजाति के एवं 03 नग सागौन के वृक्ष को काट दिया। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुचकर कार्यवाही की ।वनपरिक्षेत्र अधिकारी आशीष कुमरी ने बताया कि बिना अनुमति के वृक्षों की कटाई पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1) , क, च, के तहत मामला दर्ज कर 36 लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने सभी जेल भेज दिया । वही जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण ठाकुर ने बताया कि हम ग्रामीणों को अपने गांव से अमलोर- सिरपुर जाने के लिए कोई रास्ता नही है वर्षो से मांग की जा रही है । आये दिन ग्रामीणों का वन्य प्राणियों से सामना हो जाता है इसलिए वन रास्ते के दोनो तरफ सफाई की गयी है ।
