15 सितंबर 2025/ महासमुंद जिले के ग्राम बेमचा के नहर में 11 सितंबर को नग्न हालत मे , गला रेता हुआ एवं गुप्तांग कटा हुआ एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है । मृतक की पहचान ग्राम पचेडा निवासी पिलेश्वर साहू के रुप में हुई , जिसकी हत्या कर लाश को नहर में फेक दिया गया था । कोतवाली पुलिस ने हत्या के जुर्म मे बेमचा की एक महिला व उसके बेटे को गिरफ्तार किया है । आरोपी महिला से मृतक का अवैध संबंध था और मृतक परिवारिक मामले मे भी हस्तक्षेप करता था ,जिससे तंग आकर महिला व उसके बेटे ने मिलकर रस्सी से बांधकर हत्या को अंजाम दिया । पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू , रस्सी , पेचकस आदि बरामद कर बी एन एस की धारा 103(1), 238 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने खुलासा करते हुवे बताया कि लाश मिलने के बाद तीन टीम गठित कर जांच की जा रही थी । जांच में पता चला कि घटना स्थल के पास रहने वाली देवकी बघेल के घर पचेडा निवासी पिलेश्वर साहू उम्र 35 वर्ष थाना खल्लारी आना जाना करता है ,जो 8 सितंबर से ड्यूटी पर नही आ रहा है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पचेडा में उनके परिजनो से शिनाख्त कराया था ,तो उन्होने मृतक की पहचान पिलेश्वर साहू के रुप में की । परिजनो से पूछताछ पर पुलिस को जानकारी मिली की पिलेश्वर साहू पिछले पांच वर्षो से अपनी पत्नी व दो बच्चों को छोड़कर आरोपी देवकी बघेल के साथ रहता है । पुलिस ने संदेह के आधार पर देवकी बघेल से पूछताछ की तो आरोपी महिला ने अपने पुत्र सुरेश बघेल के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार लिया और पुलिस को बताया कि मृतक आये दिन घर आकर पारिवारिक मामले मे हस्तक्षेप करने लगा था । मृतक के आचरण के कारण परेशान होकर 9 सितंबर को मृतक को रस्सी से खांट मे बांध दिया और सब्जी काटने वाले चाकू से पिलेश्वर साहू का गला रेत दिया और मुंह मे कपड़ा बांध कर मृतक का गुप्तांक महिला के बेटे ने काट दिया और महिला ने पेचकस से मृतक के आंख मे वार किया साथ ही पहचान छुपाने के लिए मुरुम के डेले को चेहरे पर पटक दिया । उसके बाद शव घसिटते हुवे ले जाकर नहर में फेक दिये । पुलिस ने पिलेश्वर साहू के हत्या के आरोप में देवकी बघेल उम्र 45 वर्ष निवासी बेमचा , सुरेश बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी बेमचा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है ।