17 सितंबर 2025/ महासमुंद/ पंजाब में आई बाढ़ त्रासदी ने भारी नुकासन पहुंचाया । बाढ़ में 1400 गांव जलमग्न हो गये और 1,48,590 हेक्टेयर कृषि भूमि पर खड़ी फसल नष्ट हो गयी है ,जिससे राज्य की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है । विशेषकर धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है । इन बाढ़ पीड़ितो के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है । इस तबाही को देख छात्र- छात्राओ ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है । इसी कड़ी में महासमुंद जिले के मर्हिष विद्या मंदिर के पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के 853 छात्र- छात्राओ ने 11001रुपये एकत्रित कर कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर को पैसा देकर पंजाब के बाढ पीड़ितो को मदद पहुंचाने की मांग की । छात्र दीपांशु ढीढी ने बताया कि हम वहां जाकर उनकी मदद तो नही कर सकते ,इसलिए हम सभी छात्रों ने आर्थिक रुप से मदद करने की सोची और पैसा एकत्रित कर आज प्राचार्य के साथ मिलकर कलेक्टर के माध्यम से भेजने के लिए आये है ।
मर्हिष विद्या मंदिर स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पंजाब में प्रकृति का ऐसा प्रकोप हुआ कि जन धन का काफी नुकसान हुआ , इसलिए हम सभी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य ये पैसा एकत्रित किये है ।