


27 अक्टूबर 2025/ महासमुंद/मुख्यमंत्री तीर्थ योजना अन्तर्गत महासमुंद जिले से 323 श्रद्धालुओं को 18 बसों के माध्यम से प्रयागराज , हनुमानगढ़ एवं काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना किया गया । महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने श्रद्धालुओ को तिलक लगाकर व फूल का माला पहनाकर शुभकामनाएँ दी । पांच दिवसीय यह यात्रा 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की गई है। श्रद्धालुओ को रवाना करने से पूर्व सभी श्रद्धालुओं का मेडिकल चेक अप कराया गया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा आरंभ की गई थी, किंतु पूर्ववर्ती सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में यह योजना बंद रही। वर्तमान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में इस जनकल्याणकारी योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है। आप को बता दे कि योजना अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के पात्र हैं। यदि पति-पत्नी साथ यात्रा करना चाहें तो उनमें से एक को आयु सीमा में छूट दी जाती है। योजना के तहत प्रत्येक माह पात्र श्रद्धालुओं को शासन द्वारा निर्धारित तीर्थस्थलों का निःशुल्क दर्शन कराया जाएगा। यात्रा के दौरान आवागमन, ठहरने एवं भोजन की सभी व्यवस्थाओं का वहन राज्य शासन द्वारा किया जाता है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त होगा, बल्कि समाज और संस्कृति से उनका आत्मिक जुड़ाव भी सुदृढ़ होगा। गौरतलब है कि महासमुंद जनपद से 52, बागबाहरा से 47, पिथौरा से 50, बसना से 40, सरायपाली से 43, नगरपालिका महासमुंद से 50, बागबाहरा से 6, सरायपाली से 15, तुमगांव से 6, पिथौरा से 6 तथा नगर पंचायत बसना से 5 श्रद्धालु शामिल हैं। इनके साथ कुल 9 अनुरक्षक भी यात्रा पर गए हैं।

